Movie/Album: तरन्नुम वॉल्यूम 1 (1984)
Music By: पंकज उदास
Lyrics By: सरदार अंजुम
Performed By: पंकज उदास
शराब चीज़ ही ऐसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
हर एक शय को जहां में बदलते देखा है
मगर ये वैसे की वैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
किसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें
मगर ये पानी के जैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
यही तो टूटे दिलों का इलाज है 'अंजुम'
मैं क्या कहूँ तुझे, कैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/07/sharaab-cheez-hi-aisi-hai-pankaj-udhas.html
Music By: पंकज उदास
Lyrics By: सरदार अंजुम
Performed By: पंकज उदास
शराब चीज़ ही ऐसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
हर एक शय को जहां में बदलते देखा है
मगर ये वैसे की वैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
किसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें
मगर ये पानी के जैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
यही तो टूटे दिलों का इलाज है 'अंजुम'
मैं क्या कहूँ तुझे, कैसी है, न छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है...
from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/07/sharaab-cheez-hi-aisi-hai-pankaj-udhas.html
Sport:
Lyrics