Aajtak News Update

 
रविवार, 5 अक्टूबर 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पटना में बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें महिला और युवाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. साथ ही, पार्टी ने एंटी-इंकंबेंसी वाली सीटों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए और चुनावी तैयारियों को तेज करने पर जोर दिया गया.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश के नाम जारी एक टेलीविजन संदेश में कहा कि अमेरिकी मध्यस्थता वाले शांति प्रस्ताव के तहत हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत ने गति पकड़ी है. नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने गाजा शांति समझौते के तकनीकी विवरणों को अंतिम रूप देने के लिए वार्ताकारों की एक टीम को मिस्र भेजने का निर्देश दिया है.
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सहित चार खिलाड़ी कथित तौर पर होटल का खाना खाकर बीमार पड़ गए. सभी का पेट खराब हो गया. तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती किया गया, बाकी तीन को मेडिकल जांच के बाद छुट्टी दे दी गई.
DRI की जांच में सामने आया कि ये पुराने और उपयोग किए गए लैपटॉप, CPU, मदरबोर्ड चिप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को 'एल्यूमिनियम ट्रीट स्क्रैप' के नाम पर छिपाकर भारत में तस्करी के जरिए लाया गया था. कार्रवाई के दौरान DRI अधिकारियों ने 17,760 पुराने लैपटॉप, 11,340 मिनी या बेयरबोन CPU, 7,140 प्रोसेसर चिप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे जब्त किए.
सुनिए
 
  Democracy से डर, Secularism की सीमा, Hindu की Anxiety और Mob की Beauty: पढ़ाकू नितिन  
 
 
  सिंगल चेसिस बॉडी, खरबूज़ का खर और फ्रिज का फ़ैमिली ड्रामा : तीन ताल, S2 124  
 
 
देखिये
 
वनडे क्रिकेट के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि ये गर्व की बात है कि पंजाब का एक खिलाड़ी भारतीय टीम का कप्तान बना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में स्थापित विरासत को आगे बढ़ाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे पूर्व कप्तानों ने किया है.
 
 
 
 
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को 'हिंदू विरोधी' और 'राष्ट्र विरोधी' करार दिया. उन्होंने एक विसर्जन जुलूस के संदर्भ में अपनी बात रखी, जिसमें 'एक हजार से ज्यादा मातृ शक्ति' के शामिल होने का जिक्र किया गया. बयान में कहा गया कि 'बंगाली हिंदू का सबसे बड़ा त्योहार' है और इसे लेकर 'हिंदू विरोधी चीफ मिनिस्टर' को 'सबक सिखाया जाएगा'.
 
 
Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Previous Post Next Post

Contact Form