नमस्कार,आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों का दौर जारी है, इसी क्रम में शनिवार को पटना में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर शनिवार को देश के नाम एक टेलीविजन संदेश जारी किया. बिहार में भाजपा की मेनिफेस्टो कमिटी रविवार से ‘सुझाव यात्रा’ शुरू करेगी जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप देने की नींव रखेगी. वहीं, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई इकाई ने ई-वेस्ट तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹23 करोड़ के अवैध रूप से आयात किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए हैं. |