Nishane Pe Song Lyrics
आज उठाई है किस्मत तूने तेरे हाथों में .
जो मारी है गोली वो लगेगी जाके निशाने पे.
कभी जीत मिले, कभी हार मिले।
कभी जीत मिले, कभी हार मिले।
किस्मत का खेल निराला है.
जो लिखा है ऊपर वाले ने.
उसे कौन बदलने वाला है.
जो हो गया, जो खो गया,
अब उसको जाने दे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
आज ये वादा तू कर ले, कभी हार न माने तू खुद से.
मंजिल उनको नहीं मिलती, जो डरते हैं कोशिश करने से.
कभी नाम मिले, कभी बदनाम करें।
कभी नाम मिले, कभी बदनाम करें।
हर कोई डूबने वाला है.
जिस नाम को लिखा है रब ने
उसे कौन मिटाने वाला है.
कुछ मिला नही, तो कुछ गिला नही,
अब उसको जाने दे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
दुनिया से लड़कर लेना है जो लिखा है तेरी किस्मत में.
दूर ही रहना है तुझको झूठ फरेबी चलो से।
कभी प्यार मिले, कभी धिक्कार मिले,
कभी प्यार मिले, कभी धिक्कार मिले,
कोई ना अपना पराया है.
मन में सच्ची हो जो लगन,
फिर हर कोई जीत के आया है.
कोई तेरे पास नहीं कोई तेरे साथ नहीं
अब उसको जाने दे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
तू मार दे गोली निशाने पे.
The post Nishane Pe LYRICS – Prince Kumar appeared first on LyricsPe.