Ishq Mohabbat Mein song written & composed by Prince Kumar.
Ishq Mohabbat Mein Song Lyrics
इस दिल में मैंने ये
कई दर्द छुपाए थे.
जो गम दिए तूने
वो हंस के बिताए थे.
अब और नहीं होता, तेरी याद में जीना रे
दिल मेरा लेकर ये, क्यों तोड़ दिया तून.
दिल मेरा लेकर ये, क्यों तोड़ दिया तूने
मुझे इश्क मोहब्बत में बदनाम किया तूने।
मुझे इश्क मोहब्बत में बदनाम किया तूने
दिल मेरा लेकर ये, क्यों तोड़ दिया तूने
दिल बोल उठा मेरा
तुझे दूर ही जाना है
जा दिल लेजा अपना
ना मुझे मनाना है
ये प्यार नहीं होता
हर पल ही रोने से
दिल मेरा लेकर ये, क्यों तोड़ दिया तूने
दिल मेरा लेकर ये, क्यों तोड़ दिया तूने
मुझे इश्क मोहब्बत में बदनाम किया तूने।
मुझे इश्क मोहब्बत में बदनाम किया तूने
दिल मेरा लेकर ये, क्यों तोड़ दिया तूने
कभी प्यार नहीं आया इस भोली सूरत पे
बदनाम किया तूने मुझे इश्क मोहब्बत में
कभी प्यार नहीं आया इस भोली सूरत पे
बदनाम किया तूने मुझे इश्क मोहब्बत में
The post Ishq Mohabbat Mein Lyrics – Prince Kumar appeared first on LyricsPe.