बंटी और बबली २ (शीर्षक) - Bunty Aur Babli 2 Title (Bohemia, Siddharth)

Movie/Album: बंटी और बबली 2 (2021)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, बोहेमिया
Performed By: सिद्धार्थ महादेवन, बोहेमिया

लेडीज़ एंड जेंटलमेन
फाइनली योर फेवरेट जोड़ी
इज़ बैक!

बदला जहां बदली सरकार है
नोटों के भी बदले प्रकार हैं
देखो मगर सोलह सावन बाद भी
टेढ़े के ये टेढ़े ही किरदार हैं
भले चंदा सूरज
इक दिन इस्तीफा दे दे
पर भैया होंगे ये रिटायर ना कभी
बंटी और बबली...

बंटी और बबली
इनकी जोड़ी माशाल्लाह
अब भी है सलामत यारों
बंटी और बबली...
अब भी करना जाने
अच्छे अच्छो की हजामत यारों
बंटी और बबली...

जैसे सॉफ्टवेयर की लेटेस्ट अपडेट
फीचर सारे न्यू
अरे जोड़ी है पहले से हिट
अब आ गया वर्जन टू

जब चाहें रातों में करे सवेरा
सीधे तेरा अंगना टेढ़ा
इंटरनेशनल वर्ल्डवाइड
हमें रोक न पायेगा तेरा घेरा

लाइफ अब लक्ज़री
रखी हर ताले की मास्टर की
स्वैग आउट थिस इस अ रैप-स्टार
हमें फॉलो पापाराज़ी

क्लिक क्लिक क्लिक स्टार
गेस हु इज़ बेक
दुश्मनों को हुआ हार्ट अटैक
हाँ पीछे पीछे दुनिया जैसे
बंटी बबली सेलिब्रिटी

बंटी और बबली
इनकी जोड़ी माशाल्लाह...

from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2025/10/bunty-aur-babli-2-title-siddharth-bohemia.html
Previous Post Next Post

Contact Form