Movie/Album: काश (2000)
Music By: हरिहरन
Performed By: हरिहरन
झूम ले हॅंस-बोल ले, प्यारी अगर है ज़िन्दगी
साॅंस के बस एक झोंके का सफ़र है ज़िन्दगी
झूम ले हॅंस-बोल ले...
देर ही बनते बिगड़ते कुछ इसे लगती नहीं
फूल के दीवार पर शबनम का घर है ज़िन्दगी
साॅंस के बस...
अजनबी हालात से भी हॅंस के मिलना चाहिए
हर क़दम पर मुड़ने वाली रहगुज़र है ज़िन्दगी
साॅंस के बस...
ज़िन्दगी में जो भी करना चाहता है कर गुज़र
क्या ख़बर बरसों की है या लम्हा भर है ज़िन्दगी
साॅंस के बस...
Performed By: हरिहरन
झूम ले हॅंस-बोल ले, प्यारी अगर है ज़िन्दगी
साॅंस के बस एक झोंके का सफ़र है ज़िन्दगी
झूम ले हॅंस-बोल ले...
देर ही बनते बिगड़ते कुछ इसे लगती नहीं
फूल के दीवार पर शबनम का घर है ज़िन्दगी
साॅंस के बस...
अजनबी हालात से भी हॅंस के मिलना चाहिए
हर क़दम पर मुड़ने वाली रहगुज़र है ज़िन्दगी
साॅंस के बस...
ज़िन्दगी में जो भी करना चाहता है कर गुज़र
क्या ख़बर बरसों की है या लम्हा भर है ज़िन्दगी
साॅंस के बस...