Movie/Album: किस्मत (1968)
Music By: ओ पी नय्यर
Lyrics By: एस एच बिहारी
Performed By: महेन्द्र कपूर
आँखों में कयामत के काजल
होंठों पे गज़ब की लाली है
बंदापरवर कहिए किसकी
तकदीर सँवरने वाली है
आँखों में कयामत के काजल...
सदके मैं तुम्हारी बाहों के
जो आग लगा दी पानी में
कुरबान तुम्हारी आँखों के
जो भर दें रंग जवानी में
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
जिनमें के गुलों की लाली है
बंदापरवर कहिए किसकी...
ये आपकी मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़्बात मेरे
कुछ कह न सका मैं दीवाना
कहते हैं मगर हालात मेरे
या आप नशे में डूबे हैं
या मेरी नज़र मतवाली है
बंदापरवर कहिए किसकी...
Lyrics By: एस एच बिहारी
Performed By: महेन्द्र कपूर
आँखों में कयामत के काजल
होंठों पे गज़ब की लाली है
बंदापरवर कहिए किसकी
तकदीर सँवरने वाली है
आँखों में कयामत के काजल...
सदके मैं तुम्हारी बाहों के
जो आग लगा दी पानी में
कुरबान तुम्हारी आँखों के
जो भर दें रंग जवानी में
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
जिनमें के गुलों की लाली है
बंदापरवर कहिए किसकी...
ये आपकी मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़्बात मेरे
कुछ कह न सका मैं दीवाना
कहते हैं मगर हालात मेरे
या आप नशे में डूबे हैं
या मेरी नज़र मतवाली है
बंदापरवर कहिए किसकी...