किस्मत की बाज़ी का - Kismat Ki Baazi Ka (Asha, Manhar, Suresh, Aap To Aise Na The)

Movie/Album: आप तो ऐसे ना थे (1980)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: आशा भोसले, मनहर उदास, सुरेश वाडकर

किस्मत की बाज़ी का
फैसला तो हो गया है
फासला भी खो गया है
देखें किसको कौन मिलता है
किस्मत की बाज़ी का...

जिसको जिसे मिलना है, हर हाल में मिलता है
दुनिया में मोहब्बत ही किस्मत को बदलती है
ये शमा हवाओं में बुझती नहीं जलती है
किस्मत की बाज़ी का...

कुदरत ही बनाती है हर रिश्ता मोहब्बत का
यूँ भी कभी होता है अनजान सी राहों में
किस्मत जिसे कहते हैं, आ जाती है बाहों में
किस्मत की बाज़ी का...

हर रोज़ नहीं बनती तस्वीर मोहब्बत की
जो साँसों में रहता है, जो पलकों में सोता है
वो प्यार जवानी में इक बार ही होता है
किस्मत की बाज़ी का...

from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2024/02/kismat-ki-baazi-ka-asha-manhar-suresh.html
Previous Post Next Post

Contact Form