बेबी तू ना जा - Baby Tu Na Jaa (Gurinder Seagal, Jonita Gandhi, Time To Dance)

Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: गुरिंदर सहगल
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: गुरिंदर सहगल, जोनिता गाँधी

इन साँसों की खामोशी में
कुछ और सुना है आज
ऐसा क्यूँ लगा जैसे थी ये मेरे
दिल टूटने की आवाज़

तू जुदा हुआ जब से बिना कहे
होने लगी जुदा मेरी ये मंज़िलें
सिर्फ़ रास्ते दिखते हैं राह में
क्यूँ दूर जा रहे कदम तू रोक ले

ओह बेबी, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़ तोड़ के
ओह बेबी, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़ तोड़ के
तू जीता, मैं हारा, दोबारा
दिल मोड़ मोड़ दे

तेरे (तेरे) लिए (लिए)
हैं दिन मेरे तेरी ये शाम है
चलो (चलो) चलें (चलें)
उसी जगह जहाँ थे हम मिले

सो बेबी, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़ तोड़ के
ओह बेबी...


from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2023/01/baby-tu-na-jaa-time-to-dance-gurinder-jonita.html
Previous Post Next Post

Contact Form