खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022: रजिस्ट्रेशन फार्म, क्रियान्वयन

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 | राजस्थान खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना | khadi kamgar arthik protsahan Yojana | khadi labour protsahan scheme Rajasthan | registration | apply online | खादी श्रमिक आर्थिक प्रोत्साहन योजना | खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना आवेदन | form

नमस्कार प्यारे दोस्तों, भारत में खादी का प्रयोग सैकड़ों वर्षो से होता चला आ रहा है। खादी से बने कपड़े, थैले आदि का प्रयोग बड़े पैमाने पर होता था। आजादी से पहले हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने भी खादी को बढ़ावा देने के लिए पहल की थी। वर्तमान में खादी का काम करने वाले श्रमिकों का जीवन उतना अच्छा नहीं है जितना अन्य कार्य में लगे श्रमिक का जीवन। यह कामगार मेहनत भरपूर करते हैं पर उन्हें उतना पारिश्रमिक नहीं मिल पाता है जितना उन्हें मिलना चाहिए। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा खादी को बढ़ावा देना तथा खादी कामगारों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 की शुरुआत की गई है।

अतः खादी कामगार प्रोत्साहन योजना से संबंधित अन्य जानकारी जैसे खादी कामदार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का लाभ कैसे मिलेगा आवेदन किस प्रकार होगा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है इत्यादि जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए नीचे तक जाएं। यह भी पढ़ें-राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022

राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2022-23 में खादी श्रमिकों अथवा कामगारों को वेतन के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया था। इसके लिए बजट में लगभग 9 करोड़ रुपए जारी किए गए। राजस्थान खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 4 जुलाई 2022 को खादी को बढ़ावा देने तथा श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के लिए फिर से नए प्रारूप के साथ लांच किया है। khadi kamgar arthik protsahan Yojana 2022 से लगभग राजस्थान के 20000 खादी कामगार लाभान्वित होंगे।

खादी कामगार प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अच्छा जीवन जीने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। इनमें सॉफ्टवेयर के निर्माण, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री सहित तमाम अन्य कार्य तथा खर्चे के लिए तकरीबन 36 लाख रुपए का खर्चा किया जाएगा। खादी संस्थाओं तथा समितियों द्वारा उत्पादित खादी वस्तुओं पर प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि श्रमिकों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह भी पढ़ें-राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2022

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 हाईलाइट

योजना खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022
उद्देश्य खादी कामगारों को आर्थिक प्रोत्साहन देना
शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के खादी श्रमिक
साल 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइट dipr.rajasthan.gov.in

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 का उद्देश्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 4 जुलाई 2022 को खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप का अनुमोदन किया। Rajasthan khadi protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक मदद प्रदान कर उनके जीवन को बेहतर बनाना तथा उन्हें सशक्त एवं मजबूत बनाना है। खादी श्रमिक आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लाभ से कामगारों को पर्याप्त परिश्रमिक मिलेगा। जिससे उनका जीवन यापन मे व्यापक सकारात्मक बदलाव आएंगे। इसके अंतर्गत खादी कामगार जैसे कातिन, बुनकर एवं खादी में लगे कार्यकर्ताओं को आर्थिक सहायता देना शामिल है। यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 लाभ एवं विशेषताएं

  • ✅ खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना से लगभग राजस्थान के 20 हजार श्रमिकों को 9 करोड़ रुपए का लाभ दिया जाएगा।
  • ✅ इस योजना का लाभ प्राप्त कर खादी श्रमिकों के जीवन में पर्याप्त आर्थिक सुधार आएंगे
  • ✅ Khadi kamgar protsahan Yojana Rajasthan के तहत खादी कातिन अथवा बुनकरों को खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा कास्ट चार्ट में निर्धारित दरों के अनुसार अतिरिक्त प्रति वर्ग मीटर आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • ✅ राजस्थान खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में खादी संस्थाओं तथा समितियों में अथवा व्यक्तिगत काम करने वाले श्रमिकों तथा कार्यकर्ताओं को खादी संस्थाओं अथवा समितियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर प्रति वर्ग मीटर के अनुसार प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • ✅ Khadi labour protsahan scheme Rajasthan के तहत खादी उद्योग में लगे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के निर्माण करने वाले श्रमिक, डाटा एंट्री तथा कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले कामगारों के लिए योजना में 36 लाख रुपए का अतिरिक्त व्यय किया जाएगा।
  • ✅ इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के हजारों खादी श्रमिकों को फायदा मिलेगा। जिससे वह उत्साहित होकर और अधिक खादी वस्त्रों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • ✅ वर्तमान में देश में विभिन्न सरकारों द्वारा खादी को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाओं द्वारा मदद दी जा रही है तथा यह उद्योग हजारों करोड़ का व्यापार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-

राजस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 पात्रता (eligibility)

राजस्थान खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक अथवा आवेदक के पास सरकार द्वारा निश्चित की गई निम्न पात्रता होनी चाहिए।

  • खादी श्रमिक को राजस्थान का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक खादी ग्राम उद्योग आयोग में पंजीकृत श्रमिक होना चाहिए।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट

Khadi kamgar protsahan Yojana का लाभ लेने हेतु आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए। जो इस प्रकार हैं-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • खादी संस्था द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 का क्रियान्वयन

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का क्रियान्वयन खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी संस्था अथवा समितियों के द्वारा कामगारों से आवेदन लेकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। इस योजना की निगरानी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा की जाएगी। खादी ग्राम उद्योग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को अपने स्तर से देखा जाएगा तथा जिला प्रशासन एवं खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा अनुमोदन मिलने के बाद ही लाभार्थियों को प्रोत्साहन की राशि उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें-राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 की आवेदन प्रक्रिया

  • ✅ राजस्थान खादी कामगार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने जिले के खादी संस्था अथवा समितियों द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे।
  • ✅ आवेदक को खादी संस्था से खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 form लेना होगा।
  • ✅ अब राजस्थान खादी कामगार प्रोत्साहन योजना form में आवेदक को पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, अकाउंट नंबर इत्यादि जानकारी भरनी होंगी।
  • ✅ Khadi kamgar arthik protsahan scheme registration के तहत फार्म के साथ फोटो तथा अन्य डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे।
  • ✅ अंत में आवेदक को पूरा फार्म भरने के बाद वही खादी ग्राम उद्योग बोर्ड कार्यालय में जमा करना होगा
  • ✅ इस तरह से आपका खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2022 में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

मूल्यांकन

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना राजस्थान का मूल्यांकन करने के बाद कहा जा सकता है कि इस योजना से लाभ प्राप्त कर खादी उद्योग में काम करने वाले कामगारों एवं कार्यकर्ताओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होंगे। इस योजना में प्राप्त आर्थिक सहायता से वह सशक्त एवं मजबूत बनेंगे तथा खादी के और अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित भी होंगे। जिससे हमारे देश में खादी को बढ़ावा मिलेगा एवं इसका निर्यात भी कर सकते हैं।

प्यारे दोस्तों अपनी अभी खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। अगर यह योजना सही लगी हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें एवं उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए कहें तथा इसी प्रकार के अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए बैल आइकन को अवश्य दबा लें जिससे नई योजनाएं आप तक तक आसानी से पहुंच सके।

यह भी पढ़ें-

स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन योजना 2022

FAQ-

प्रश्न- खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना क्या है?

उत्तर- खादी कामगार प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार द्वारा खादी कामगारों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है।

प्रश्न- खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लिए बजट में कितने रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर इसके लिए बजट में ₹9 करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज का इंतजाम किया गया है।

प्रश्न- राजस्थान खादी कामगार प्रोत्साहन योजना में आवेदन फार्म कहां भरना होगा?

उत्तर- राजस्थान खादी कामगार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी खादी ग्राम उद्योग संस्था अथवा समिति में जाकर आवेदन करना होगा।

प्रश्न- खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में कितने रुपए की धनराशि मिलेगी?

उत्तर इस योजना में खादी कामगारों को प्रति वर्ग मीटर उत्पादन के हिसाब से प्रोत्साहन के रूप में रुपए दिए जाएंगे

यह भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश शिशु हित लाभ योजना 2022

सीएम सारथी योजना 2022

उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022

राजस्थान निक्षय संबल योजना 2022

धन्यवाद….।





source https://lyricminati.blogspot.com/2022/07/2022_14.html
Previous Post Next Post

Contact Form