मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेसे ऊप्स मोमेंट का हुई शिकार, जल्दी से सम्भाला अपनी ड्रेस को: बॉलीवुड की इंडस्ट्री इन दिनों अपने अलग-अलग चर्चाओं की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है कभी नई फिल्म की वजह से तो कभी साउथ की किसी फिल्म की वजह से। इन्हीं सब में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हमेशा लोगों की निगाहों में रहते हैं ऐसे में अगर कोई अभिनेत्री उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है तो उसकी खबर सुर्खियों में बने रहना लाजमी है।
Read Also: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा उप्स मोमेंट का शिकार वीडियो हो रहा है वायरल
हाल ही में इसी तरह का वाकया कृति सेनन का सामने आया है जिसमें वह एक ग्रीन कारपेट पर चलते हुए उप्स मोमेंट का शिकार हुई है दरअसल कृति सेनन में येलो कलर का वन पीस पहन रखा है जिसमें वह खुद को बहुत ही ज्यादा अन कंफर्ट फील कर रही है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि कृति सेनन ने 2014 में तेलुगू इंडस्ट्री से डेब्यू किया था और अब तक वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है कृति सेनन बॉलीवुड की इन दिनों की काफी चर्चित हस्तियों में से एक है तो इसी वजह से उनका मंच पर भी आना-जाना बना रहता है मंच पर आना-जाना बना रहने के कारण वह लगभग लोगों के ध्यान में रहती है।
इस तरह से आए उप्स मोमेंट को वहां के खड़े मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया जिसके बाद में कृति सेनन के फैंस का कमैंट्स का बोलबाला बढ़ने लगा कुछ लोगों ने इनके बारे में कहा कि यह सब बड़ी हस्तियों में चलता रहता है वहीं कुछ लोगों ने इनकी ड्रेस की निंदा भी करी है।
source https://lyricminati.blogspot.com/2022/06/blog-post_6.html