बिरही नैना जोगी भए - Birahi Naina Jogi Bhaye (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1969)
Music By: मन्ना डे
Lyrics By: मधुकर राजस्थानी
Performed By: मन्ना डे

तुम हो कवि कविता हो तुम्हीं
मैं पागल किस लायक हूँ
तेरे प्यार की सुंदरता का
एक अधूरा गायक हूँ


बिरही नैना जोगी भए
सुख दुःख भूल गए
बिरही नैना जोगी भए...

मन के मिलन से तन के मिलन को
प्यार में जग ने जोड़ लिया है
कैसे निभाऊँ प्रीत जगत की
मैंने तो जग छोड़ दिया है
बिरही नैना जोगी भए...

जनम-जनम की ये है कहानी
एक जनम में खत्म न होगी
चलते रहेंगे प्रीत की राहें
अपनी धुन में प्रीत के जोगी
बिरही नैना जोगी भए...



from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://ift.tt/kasxSUf
via gqrds
Previous Post Next Post

Contact Form