आश्रम 3 की यह हेरोइन असल जिंदगी में भी करती है इतने मजे, फोटोज देखकर हैरान हुए लोग

आश्रम 3 की यह हेरोइन असल जिंदगी में भी करती है इतने मजे, फोटोज देखकर हैरान हुए लोग: 3 जून के बाद पूरे भारत के युवाओं की निगाहें एमएक्स प्लेयर पर खड़ी हुई है क्योंकि 3 जून को ही आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर लॉन्च किया गया है लोगों को 1 साल से इस सीजन का इंतजार था पिछले 2 सीजन की कामयाबी के बाद इस तीसरे सीजन में भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई।

Read Also: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेसे ऊप्स मोमेंट का हुई शिकार, जल्दी से सम्भाला अपनी ड्रेस को

दरअसल ट्रेलर आने के बाद लोगों की निगाहें अन्य सभी कलाकारों को छोड़कर ईशा गुप्ता पर टिकी हुई थी। ट्रेलर में जिस तरह का रूप ईशा गुप्ता का सामने आया उसको देखने के लिए लोग लालायित हो उठे दरअसल ईशा गुप्ता ने ट्रेलर में काफी बिंदास सीन दिए हैं।

तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता का रोल एक यूनिवर्सल अंबेडकर की तरह दिखाया गया है जो प्रदेश में बाबा निराला के लिए एक प्रोजेक्ट लेकर आई है बाबा को लुभाने के लिए ईशा गुप्ता ने सीजन में अपना जलवा बिखेरा है जिसे की बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है।

इन सभी को देखकर दर्शकों की निगाहें ईशा गुप्ता पर टिक गई उनके सोशल मीडिया हैंडल्स में इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई दिए जिन पर पोस्ट की भरमार होती रही दर्शकों ने उन पोस्ट पर काफी प्यार लुटाया और अनेकों तरह के कमेंट किए।





source https://lyricminati.blogspot.com/2022/06/3.html
Previous Post Next Post

Contact Form