बसंती - Basanti (Danish Sabri, Payal Dev, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: पायल देव, दानिश साबरी

ओ मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी  है
ओ मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी है

मैं तो तोड़ दूँगी पायल
हो जाऊँगी घायल
चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

बसंती आज, बसंती आज
बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच
बसंती आज, बसंती आज
बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच

तू देखे मेरी ओर तुझको कोई और
ज़ुल्मी नज़र से देखता है
बन के डियर मेरा, देखे फिगर मेरा
अँखियों को तू सेकता है
डांस ऐसा करुँगी, रोके से ना रुकूँगी
चाहे सुबह के बज जाये पाँच
बसंती आज...

ओ मेरे वीरू की जान फँसी है...

from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://ift.tt/3HGAvOd
via gqrds
Previous Post Next Post

Contact Form