शायद - Shayad (Arijit Singh, Madhubanti Bagchi, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, मधुबंती बागची

शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा
तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

आँखों को ख़्वाब देना
खुद ही सवाल कर के
खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम काम करना
जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से
ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा
तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा...


from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/07/shayad-arijit-madhubanti-love-aaj-kal.html
Previous Post Next Post

Contact Form