हाँ तुम हो - Haan Tum Ho (Arijit Singh, Shilpa Rao, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव

हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी

मेरे रास्ते, को तुम चुरा के
अब राह में, अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके, साया तुम्हारा
वहीं साथ में, थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा
मैं यक़ीं हूँ तेरे, साथ ही रहूँगा
तेरा हो के, तेरा बन के
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी...

तेरे साथ हैं मेरे साए वो ख़्वाब से
तेरे साथ हैं मेरी ख़्वाहिशें
हारे हारे हारे दो नैना
दिल हारे हारे
फीके फीके फीके बिन तेरे
रंग मेरे सारे
हारे हारे हारे दो नैना
दिल हारे हारे
फीके फीके फीके बिन तेरे
रंग मेरे सारे
तुम हो तो मैं हूँगा...

from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://ift.tt/3rGhHHr
via gqrds
Previous Post Next Post

Contact Form