Movie/Album: शिकारा (2020)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: पापोन, श्रेया घोषाल
कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे
ज़रा सा लगे
कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे
ज़रा सा लगे
तेरे होने से, तेरे होने से
तेरे होने से घर भरा सा लगे
घर भरा सा लगे
तेरी ख़ुशबू है घर की रग-रग में
तेरी परछाई में है सौ नगमें
इश्क़ ने दिए हैं जो ख़ुश हो के
तेरे बोसे तो है मेरे तग में
अच्छी आदत मेरी, सिर्फ तुम हो
मानो इज़्ज़त मेरी, सिर्फ तुम हो
बिन तेरे वक़्त भी बुरा सा लगे
बुरा सा लगे
कुछ ना होने का दुःख...
तेरे पहलू में रखना है सर को
तेरी नज़रों से देखेंगे घर को
मैंने गहनों सा पहना है देखो
तेरी चाहत तेरे आदर को
ऐश-ओ-इशरत मेरी, सिर्फ तुम हो
सारी दौलत मेरी, सिर्फ तुम हो
बिन तेरे घर भी मक़बरा सा लगे
मक़बरा सा लगे
कुछ ना होने का दुःख...
from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/07/ghar-bhara-sa-lage-papon-shreya-shikara.html
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: पापोन, श्रेया घोषाल
कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे
ज़रा सा लगे
कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे
ज़रा सा लगे
तेरे होने से, तेरे होने से
तेरे होने से घर भरा सा लगे
घर भरा सा लगे
तेरी ख़ुशबू है घर की रग-रग में
तेरी परछाई में है सौ नगमें
इश्क़ ने दिए हैं जो ख़ुश हो के
तेरे बोसे तो है मेरे तग में
अच्छी आदत मेरी, सिर्फ तुम हो
मानो इज़्ज़त मेरी, सिर्फ तुम हो
बिन तेरे वक़्त भी बुरा सा लगे
बुरा सा लगे
कुछ ना होने का दुःख...
तेरे पहलू में रखना है सर को
तेरी नज़रों से देखेंगे घर को
मैंने गहनों सा पहना है देखो
तेरी चाहत तेरे आदर को
ऐश-ओ-इशरत मेरी, सिर्फ तुम हो
सारी दौलत मेरी, सिर्फ तुम हो
बिन तेरे घर भी मक़बरा सा लगे
मक़बरा सा लगे
कुछ ना होने का दुःख...
from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/07/ghar-bhara-sa-lage-papon-shreya-shikara.html
Sport:
Lyrics