वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर

खाली खाली दिल
गूँजे तेरे नाम से
लगे सारे पल
नाकाम से
तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​
तुझ से कहूँ कैसे

वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर
वो ही जीने के सामान
तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे
तुम बिन लगे बेजान
हर चीज़ मुझसे पूछे
तुम हो कहाँ

फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं
है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं
वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर
वो ही जीने के सामान

दिल पर भारी कदमों से चलते
तन्हाइयों के हैं लम्हे
फीके दिन और सूनी रातें
सोचें तुम्हारी ही बातें

सुबह को लाना शाम तक
लगता नहीं आसान
खोने लगी है अब ये ज़िंदगी
खुशियों की हर पहचान
फासले क्यूँ बढ़े...


from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/04/wahi-hain-raste-panga-mohan-kannan-asees-kaur.html
Previous Post Next Post

Contact Form