मन्ने इग्नोर कर रही - Manney Ignore Kar Rahi (Amitabh Bhattacharya, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: अमर्त्य बोबो राहत
Lyrics By: सिद्धांत कौशल
Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य

मन्ने इग्नोर कर रही
अकड़ घनघोर दे रही
दर्द ना क्योर कर रही
तोड़ती जिया

हाल कमजोर कर रही
माथे पे जोर दे रही
अकेले टूर ले रही
तोड़ती जिया

मन्ने इग्नोर कर रही
सॉन्ग सुन रही सैड-सैड वाले
तन्ने कहता हूँ बावळी
गलती है मेरी इम्तेहान न ले
तोड़ ना जिया
मन दुखता तेरे पिया का

हड़बड़ी में तू आ के
तन्हा कर गयी
दूरबीन से ताके
आँखें भर गयीं
हो, एक-एक अब लवली
हो जाएँ चल
बोलूँ किसको मैं जा के
दिल की लग गयी

तन बदन टूट-टूट के
रो रहा फूट-फूट के
बावळी रूठ-रूठ के
तोड़ती जिया
मन्ने इग्नोर कर रही...

from Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल https://hindilyricspratik.blogspot.com/2021/04/manney-ignore-kar-rahi-jai-mummy-di.html
Previous Post Next Post

Contact Form