Happy New Year 2021 wishes in Hindi | Nepali songs lyrics – Lyrics, Translation, Guitar Chords, Movies, Nepali blogs

At first, Happy New Year 2021

On the occasion of the new year 2021, we have collected some of the best New Year wishes in Hindi and also Quotes in Hindi for you. Use these Happy New Year 2021 wishes, Quotes in Hindi, and share it too. Let’s start the new year with a new day, new thoughts, and new planning. Keep visiting our website for more interesting content related to this massive event.

Happy New Year 2021 images

Happy New Year 2021 wishes

नए वर्ष की नई प्रभा में
सपने सजाओ जीवन में
सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को गुजराती नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं
सुख, समृद्धि, आयुष्य, शांति और सद्भावना की अखंड
ज्योति आप के जीवन सदैव प्रज्ज्वलित रहे, नव वर्ष पर ऐसी मंगलकामनाएं

कुछ इस तरह से नया साल 2021 की शुरुआत होगी
खवाहिश अपनों की सबके साथ होगी
न फिर दुःख की कोई बात होगी
क्योंकि नए वर्ष में खुशियों की बरसात होगी
इस नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आने वाले नव वर्ष 2021 की तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं बधाई Happy New Year 2021

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

बहुत बहुत आभार मित्र
नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2021
नया साल, नयी उम्मीदें
नए विचार और नयी शुरुवात
भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये

नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं
आत्मन जीवन पथ पर आप सदैव सफल हों
यही कामना करता हूंआप सभी को नूतन नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ भारती के चरणो मे प्रार्थना नव वर्ष

आप सभी के जीवन में नव चेतना
नुतन ऊर्जा का संचार कर,जीवन में प्रकाश,सुख,समृद्धि ऐश्वर्य
व उत्तम विचारों का संचार करे

नए रंग हो नयी उमंगे आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नई बहारें ले कर आए जीवन में मधुमास नयानए वर्ष की नई प्रभा मे
सपने सजाओ जीवन में
सपनों को पूरा करके दिखाओ
हर दिन को जियो जीवन में


नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएंनववर्ष की शुभ बेला पर प्रभु से कामना करते हैं
कि आप और आपका परिवार इस नए वर्ष में ऊंचे मुकाम को हासिल करें
आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, आप दीर्घायु हो चिरायु हो
पुनः नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

नया साल आपको मुबारक हो
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर Happy New Year

हिन्दू नव वर्ष की आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
यह वर्ष आपके लिए खुशियां लेकर आए और आपके घर मे हमेशा सुख शांति बनी

नये वर्ष में नयी पहल हो
कठिन जिन्दगी और सरल हो
नया वर्ष आपको और
आपके परिवार को मुबारक हो wish you a very Happy New Year 2021

नये साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे
अन्सुल्जी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल हो
हैपी न्यू ईयर 2021

देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
मेरे ख़्वाब मेरे सपने वही रह गए और
मैं अपनी कल्पनाओं में ही खो के रह गया
फिर वही नयी उम्मीदें, नयी कल्पना लिए

आज से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष एवं विक्रम संवत 2021
के पावन अवसर पर आपसभी को हमारे पूरे परिवार की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला नया साल सभी प्रकार से बहुत ही फलदायक, हर्षित, स्वस्थ और खुशहाल हो।

बहुत कुछ खोया हमने
2020 में इसे भुला ना सकेंगे
फिर भी छोटी छोटी खुशियों से बड़े घाव भरने दो
Happy New Year 2021

Naye saal ki subah ke saath
aapki zindagi bhi ujaalon se bhar jayen-yahi dua karenge
Naya saal aapko or aapke parivar ko bahut Mubarak ho

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
आपको और आपके परिवार को नए साल मुबारक हो

मैं प्रार्थना करता हूं कि आप और
आपका पुरा परिवार के सभी के लिए स्वस्थ और खुशहाल नव वर्ष हो

नव वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2021

ल खिलेंगे गुलशन में, तब ख़ूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें बस रह जाएगी
आओ जश्न मनाते हैं, नए साल का मिलकर
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ बहुत लाएगी

वंबर गया, दिसंबर गया
गये सारे त्यौहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2020 का साल

सुन्हेरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष
सुन्हेरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष
आपके राहो में फूलों को बिखराकर लाया है नव वर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष
आपको दिल से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं

इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है

खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला

Happy New Year, may the fortune and renewed creativity
help you to make the right decisions in your professional and personal life!

कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है
हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इन नए साल के अवसर पर
होठों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है
Wish You Happy New Year 2020

दुनियाँ की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे
और कामयाबियाँ आपके पीछे भागे
बस यही दुआ करते हैं हम भगवान से
नए साल में हमारा साथ हो आपके आगे


आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2021

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा एस सम एस
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिए न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट शुभकामनाT

o my beautiful family I wish you a happy new year
A new year brings all to a attainment of aspirations and dreams
I hope this new year be as fruitful and happy as you are
Have a happy new year 20202

020 मेरे देश को घायल करके चला गया
कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
दुआ करो सबके लिए, और 2021 को संवरने दो

The post Happy New Year 2021 wishes in Hindi appeared first on Nepali songs lyrics - Lyrics, Translation, Guitar Chords, Movies, Nepali blogs.

Previous Post Next Post

Contact Form