बदन पे सितारे - Badan Pe Sitare Lyrics In Hindi - बदन पे सितारे - Stebin Ben & Sehnoor

बदन पे सितारे - Badan Pe Sitare Lyrics In Hindi  - Stebin Ben & Sehnoor Song Is a Letest hindi Song releasing By Saregama music and बदन पे सितारे song sung by singer Stebin Ben & Sehnoor, बदन पे सितारे Asim Riaz & Sehnoor song lyrics are written by Kunaal Vermaa with music by name this video Starring by Asim Riaz & Sehnoor.

बदन पे सितारे Credit
Song - Badan Pe Sitare
Singers  - Stebin Ben & Sehnoor
Singers - Stebin Ben & Sehnoor
Music recreation - Rahul Singh
Music production- Som Riggs 
Mix n Master - Prithvi Sharma
Lyrics - Kunaal Vermaa

बदन पे सितारे - Badan Pe Sitare Song Lyrics in Hindi :
Stebin Ben & Sehnoor

उतारे जो तुम्हें कभी लफ़्ज़ों में
ज़मने में कोई वो शायर तोह हो
तुम्हारी सिर्फ तारीफ काफी नहीं
बताऊं जो तुम प्यार मुझसे करो

तुम्हारा तो कुछ भी नहीं जाएगा
यूं पागल बनाकर चाली जाओगी

मेरे साथ दो पल बिलाओ ज़रा
ये वादा है ना दूर जा पाओगे

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओह जाने तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

Toh chain aa jaye ....
तेरे जैसे मजनू यह पे
फिरते है हज़ार...
ये मतलब की है दुनिया में यह
कोई नी करता प्यार

सबसे बचा के रखती हूं
मैं ये दिल यह दिल...
हाय...

मैं तो नहीं कहती करो इंतजार

इमोशनल को तेरा ज़रा कंट्रोल कर
जैसी भी है फीलिंग मुझसे मत बोल पर
कर्दुंगी चाहे तेरी यह शामें हसीन
उमर के वादों से मुझको लगता है दर

शर्माना चोड़के तू आके मेरे साइड
साथ मेरे झूम के भले तू अल्ल नाइट
रात गई बात गई याद रखना
आगे तेरी मर्ज़ी तू करके डिसाइड

करके डिसाइड..!

तुम्हे चाहना मेरी ज़िद हो गया
जुनून ऐसा है जिसकी हाथ ही नहीं

जो चाहोगे तुम मै वी कर जाऊंगा
सब है तुम्हारे लिए लाजमी

तुम्हे भी पता है तुम्हारा हूं मैं
मगर तुम लबों से ना कह पाओगे
तुम्हारी नजर मै दिखाऊंगा जो मै
ज़माने से कैसे छुपा पाओगे...

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओह जाने तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
तो चैन आए जाए 
तो चैन आए जाए ।

Now enjoy old version

बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जान-ए-तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

हमीं जब ना होंगे, तो ऐ दिलरुबा
किसे देखकर, हाय शरमाओगी
ना देखोगी फिर तुम कभी आइना
हमारे बिना रोज़ घबराओगी
बदन पे सितारे...

है बनने संवरने का जब ही मज़ा
कोई देखने वाला आशिक़ तो हो
नहीं तो ये जलवे हैं बुझते दीये
कोई मिटने वाला एक आशिक़ तो हो
बदन पे सितारे...

मुहब्बत कि ये इम्तहाँ हो गई
कि मस्ती में तुमको खुदा कह गया
ज़माना ये इंसाफ़ करता रहे
बुरा कह गया या भला कह गया
बदन पे सितारे...


Watch official Video of बदन पे सितारे in Hindi

I hope you loved this song lyrics
Previous Post Next Post

Contact Form